Sidhu Moose wala Murder | Singer KK passes away | Coronavirus Update | वनइंडिया हिंदी | #Bulletin

2022-06-01 99

Sidhu Moose Wala Murder Case: On the day Punjabi singer Sidhu Moose Wala was cremated, the police made the first arrest in the horrific murder of the popular singer, who was shot dead over the weekend. On the other hand Singer KK died hours after a concert in Kolkata.

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर सिंगर केके के निधन (Singer KK passes away) मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने उनकी मौत के बाद मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, न्यू मार्केट पुलिस ने केके की असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। इसके बाद आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेर में आ गया है।


#SingerKKpassesaway
#SidhuMoosewala
#Coronavirus

Videos similaires